In the second innings of Team India, KL Rahul and Rohit Sharma got India off to a good start and made a great partnership of 83 runs for the first wicket, but this partnership was broken by Anderson. Anderson got Rahul caught for 46, after which there was a great partnership between Pujara and Rohit, Pujara badly injured his heel during the match, Pujara was treated on the field, after which he continued the batting.
टीम इंडिया की दूसरी पारी में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 83 रन की शानदार साझेदारी की, लेकिन इस पार्टनरशिप को एंडरसन ने तोड़ दिया। एंडरसन ने राहुल को 46 रन पर कैच करवा दिया, इसके बाद पुजारा और रोहित के बीच शानदार पार्टनरशीप हुई, मैच के दौरान पुजारा ने अपने एड़ी को बुरी तरह चोटिल कर लिया, पुजारा को मैदान पर ही ईलाज दिया इसके बाद उन्होने बैंटिग जारी रखी।
#IndvsEng #4thTest #Pujaraankle